Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 26:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 मैं निकम्मी चाल चलनेवालों के संग नहीं बैठा, और न मैं कपटियों के साथ कहीं जाऊँगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मैं उन व्यर्थ लोगो में से नहीं हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 मैं निकम्मी चाल चलने वालों के संग नहीं बैठा, और न मैं कपटियों के साथ कहीं जाऊंगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 मैं न मिथ्‍यावादियों के साथ बैठता हूँ, और न कपटियों की संगति करता हूँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 मैं झूठे मनुष्यों के साथ नहीं बैठता, न पाखंडियों के साथ कहीं जाता हूँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 मैं न तो निकम्मी चाल चलने वालों की संगत करता हूं, और न मैं कपटियों से सहमत होता हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 26:4
11 क्रॉस रेफरेंस  

तेरी छाया मुझ पर हुई; मैं मन बहलानेवालों के बीच बैठकर प्रसन्न नहीं हुआ; तेरे हाथ के दबाव से मैं अकेला बैठा, क्योंकि तू ने मुझे क्रोध से भर दिया था।


क्या ही धन्य है वह पुरुष जो दुष्‍टों की युक्‍ति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!


बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नष्‍ट हो जाएगा।


हे कुकर्मियो, मुझ से दूर हो जाओ, कि मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाओं को पकड़े रहूँ!


इसलिये प्रभु कहता है, “उनके बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूँगा;


जितने तेरा भय मानते और तेरे उपदेशों पर चलते हैं, उनका मैं संगी हूँ।


धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।”


जो अपनी भूमि को जोतता, वह पेट भर खाता है, परन्तु जो निकम्मों की संगति करता वह निर्बुद्धि ठहरता है।


भोलों का संग छोड़ो, और जीवित रहो, समझ के मार्ग में सीधे चलो।”


यदि मैं व्यर्थ चाल चलता हूँ, या कपट करने के लिये मेरे पैर दौड़े हों;


टेढ़ा स्वभाव मुझ से दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूँगा भी नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों