यहोशू 21:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अनातोत और अल्मोन। पवित्र बाइबल अनातोत और अल्मोन थे। उन्होंने ये चार नगर और इनके चारों ओर के सब खेत दिये। Hindi Holy Bible अनातोत और अल्मोन पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अनातोत और अल्मोन, चरागाह की भूमि सहित कुल चार नगर। सरल हिन्दी बाइबल अनाथोथ आलमोन को चराइयों सहित चार नगर दिये गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अनातोत और अल्मोन। |
तब एब्यातार याजक से राजा ने कहा, “अनातोत में अपनी भूमि को जा; क्योंकि तू भी प्राणदण्ड के योग्य है। आज के दिन तो मैं तुझे न मार डालूँगा, क्योंकि तू मेरे पिता दाऊद के सामने प्रभु यहोवा का सन्दूक उठाया करता था; और उन सब दु:खों में जो मेरे पिता पर पड़े थे तू भी दु:खी था।”
और बिन्यामीन के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।
हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन देश के अनातोत में रहनेवाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।
और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात् गिबोन, गेबा,