Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 21:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 अनातोत और अल्मोन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 अनातोत और अल्मोन थे। उन्होंने ये चार नगर और इनके चारों ओर के सब खेत दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 अनातोत और अल्मोन

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 अनातोत और अल्‍मोन, चरागाह की भूमि सहित कुल चार नगर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 अनातोत और अल्मोन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 अनाथोथ आलमोन को चराइयों सहित चार नगर दिये गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 21:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

अनातोती अबीएजेर, हूशाई मबुन्ने,


तब एब्यातार याजक से राजा ने कहा, “अनातोत में अपनी भूमि को जा; क्योंकि तू भी प्राणदण्ड के योग्य है। आज के दिन तो मैं तुझे न मार डालूँगा, क्योंकि तू मेरे पिता दाऊद के सामने प्रभु यहोवा का सन्दूक उठाया करता था; और उन सब दुःखों में जो मेरे पिता पर पड़े थे तू भी दुःखी था।”


और बिन्यामीन के गोत्र में से अपनी-अपनी चराइयों समेत गेबा, आलेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।


अनातोत, नोब, अनन्याह,


हे गल्लीम की बेटी चिल्ला! हे लैशा के लोगों कान लगाओ! हाय बेचारा अनातोत!


हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन क्षेत्र के अनातोत में रहनेवाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।


और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात् गिबोन, गेबा,


इस प्रकार हारूनवंशी याजकों को तेरह नगर और उनकी चराइयाँ मिलीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों