उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात् याक़ूब का जेठा रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
यहोशू 19:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली। पवित्र बाइबल इस्साकार के परिवार समूह को चौथे हिस्से की भूमि दी गई। उस परिवार समूह में हर एक परिवार ने कुछ भूमि पाई। Hindi Holy Bible चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चौथे क्रम में इस्साकार कुल के लोगों के लिए उनके परिवारों की संख्या के अनुसार चिट्ठी डाली गई। सरल हिन्दी बाइबल चौथा पासा इस्साखार के पक्ष में पड़ा-यिस्साकार के गोत्र के पक्ष में, उसके परिवारों के अनुसार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली। |
उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात् याक़ूब का जेठा रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
तौभी देश चिट्ठी डालकर बाँटा जाए; इस्राएलियों के पितरों के एक एक गोत्र का नाम, जैसे जैसे निकले वैसे वैसे वे अपना अपना भाग पाएँ।
जबूलूनियों का भाग उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा; और उसमें अपने अपने गाँवों समेत ये ही नगर हैं।
शमौन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, लेवी के गोत्र में से बारह हज़ार पर, इस्साकार के गोत्र में से बारह हज़ार पर,