Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 49:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 इस्साकार एक बलवन्त गदहा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच में दबका रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 “इस्साकर उस गधे के समान है जिसने अत्याधिक कठोर काम किया है। वह भारी बोझ ढोने के कारण पस्त पड़ा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 इस्साकार एक बड़ा और बलवन्त गदहा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच में दबका रहता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 ‘इस्‍साकार एक बलवान गधा है; जो भेड़शालाओं के मध्‍य लेटता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 इस्साकार एक बलवान गधा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच लेटा रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 “इस्साखार एक बलवंत गधा है, वह पशुओं के बाड़े के बीच रहता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 49:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

इस्साकारियों में से जो समय को पहचानते थे कि इस्राएल को क्या करना उचित है, उनके प्रधान दो सौ थे; और उनके सब भाई उनकी आज्ञा में रहते थे।


तब लिआ: ने कहा, “मैं ने जो अपने पति को अपनी दासी दी, इसलिये परमेश्‍वर ने मुझे मेरी मजदूरी दी है।” इसलिये उसने उसका नाम इस्साकार रखा।


फिर जबूलून के विषय में उसने कहा, “हे जबूलून, तू बाहर निकलते समय, और हे इस्साकार, तू अपने डेरों में आनन्द करे।


अबीमेलेक के बाद इस्राएल के छुड़ाने के लिये तोला नामक एक इस्साकारी उठा, वह दोदो का पोता और पूआ का पुत्र था; और एप्रैम के पहाड़ी देश के शामीर नगर में रहता था।


उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कन्धे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा।


तब उन्होंने मूसा के और निकट आकर कहा, “हम अपने पशुओं के लिये यहीं भेड़शाला बनाएँगे, और अपने बाल–बच्‍चों के लिये यहीं नगर बसाएँगे,


क्या तुम भेड़शाला के बीच लेट जाओगे, और ऐसी कबूतरी के समान होगे जिसके पंख चाँदी से और जिसके पर पीले सोने से मढ़े हुए हों?


फिर उसने अपने दास दाऊद को चुनकर भेड़शालाओं में से ले लिया;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों