ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 18:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कपरम्मोनी, ओप्रनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा। ये बारह नगर, उस छोटे क्षेत्र में, उनके आस पास खेतों सहित थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गांव मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कफर-अम्‍मोनी, ओफनी और गेबा। गाँवों सहित नगरों की संख्‍या बारह थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कफर-अम्मोनी, ओफनी तथा गेबा; ये सभी बारह नगर, उनके गांवों सहित.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कपरम्मोनी, ओफनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले।

अध्याय देखें



यहोशू 18:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार दाऊद गेबा से लेकर गेजेर तक पलिश्तियों को मारता गया।


तब राजा आसा ने सारे यहूदा में प्रचार करवाया और कोई अनसुना न रहा, तब वे रामा के पत्थरों और लकड़ी को जिनसे बाशा उसे दृढ़ करता था उठा ले गए, और उनसे राजा आसा ने बिन्यामीन के गेबा और मिस्पा को दृढ़ किया।


उसने यहूदा के सब नगरों से याजकों को बुलवाकर गेबा से बेर्शेबा तक के उन ऊँचे स्थानों को, जहाँ उन याजकों ने धूप जलाया था, अशुद्ध कर दिया, और फाटकों के ऊँचे स्थान अर्थात् जो स्थान नगर के यहोशू नामक हाकिम के फाटक पर थे, और नगर के फाटक के भीतर जानेवाले के बाईं ओर थे, उनको उसने ढा दिया।


रामा और गेबा के लोग छ: सौ इक्‍कीस,


रामा और गेबा के मनुष्य छ: सौ इक्‍कीस,


वे घाटी से पार हो गए, उन्होंने गेबा में रात काटी; रामा थरथरा उठा है, शाऊल का गिबा भाग निकला है।


अब्बीम, पारा, ओप्रा,


फिर गिबोन, रामा, बेरोत,


और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात् गिबोन, गेबा,


तब योनातान ने पलिश्तियों की उस चौकी को जो गिबा में थी मार लिया; और इसका समाचार पलिश्तियों के कानों में पड़ा। तब शाऊल ने सारे देश में नरसिंगा फुँकवाकर यह कहला भेजा, “इब्री लोग सुनें।”