ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:56 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यिज्रएल, योकदआम, जानोह,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

येज़्रील, योकदआम, ज़ानोहा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें



यहोशू 15:56
9 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद के पुत्र जो हेब्रोन में उससे उत्पन्न हुए वे ये हैं : जेठा अम्नोन जो यिज्रेली अहीनोअम से, दूसरा दानिय्येल जो कर्मेली अबीगैल से उत्पन्न हुआ।


उसकी यहूदिन स्त्री से गदोर का पिता येरेद, सोको के पिता हेबेर, और जानोह के पिता यकूतीएल उत्पन्न हुए, ये फ़िरौन की बेटी बित्या के पुत्र थे जिसे मेरेद ने ब्याह लिया था।


अत: राजा यहोराम इसलिये लौट गया कि यिज्रेल में उन घावों का इलाज कराए जो उसको अरामियों के हाथ से उस समय लगे थे जब वह हजाएल के साथ लड़ रहा था। क्योंकि अहाब का पुत्र यहोराम जो यिज्रेल में रोगी था, इस कारण से यहूदा के राजा यहोराम का पुत्र अहज्याह उसको देखने गया।


तराई के फाटक की मरम्मत हानून और जानोह के निवासियों ने की; उन्होंने उसको बनाया, और उसके ताले, बेंड़े और पल्‍ले लगाए, और हज़ार हाथ की शहरपनाह को भी अर्थात् कूड़ाफाटक तक बनाया।


फिर माओन, कर्मेल, जीप, यूता,


कैन, गिबा, और तिम्ना; ये दस नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।


यूसुफ की सन्तान ने कहा, “वह पहाड़ी देश हमारे लिये छोटा है; और बेतशान और उसके नगरों में रहनेवाले और यिज्रेल की तराई में रहनेवाले, जितने कनानी नीचे के देश में रहते हैं, उन सभों के पास लोहे के रथ हैं।”


और उनकी सीमा यिज्रेल, कसुल्‍लोत, शूनेम,


दाऊद ने यिज्रेल नगर की अहिनोअम से भी विवाह कर लिया, और वे दोनों उसकी पत्नियाँ हुईं।