ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:44 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कीला, अकजीब और मारेशा; ये नौ नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कीला, अकजीब और मारेशा। सब मिलाकर ये नौ नगर और उनके सारे खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कीला, अकजीब और मारेशा; ये नौ नगर हैं, और इनके गांव भी हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कईलाह, अक्‍जीब, और मारेशाह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

काइलाह, अकज़ीब तथा मारेशाह और गांवों सहित नौ नगर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कीला, अकजीब और मारेशा; ये नौ नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें



यहोशू 15:44
8 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उसके एक पुत्र और उत्पन्न हुआ, और उसका नाम शेला रखा गया; और जिस समय इसका जन्म हुआ उस समय यहूदा कजीब में रहता था।


फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए : अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ, और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।


यहूदा के पुत्र शेला के पुत्र : लेका का पिता एर, मारेशा का पिता लादा, और बेत–अशबे में उस घराने के कुल जिस में सन के कपड़े का काम होता था;


यिप्‍ताह, अशाना, नसीब,


फिर नगरों और गाँवों समेत एक्रोन,