Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:42 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

42 फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए : अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ, और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

42 कालेब यरहोल का भाई था। कालेब के कुछ पुत्र थे। उसका पहला पुत्र मेशा था। मेशा जीप का पिता था। मारेशा हेब्रोन का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

42 फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए: अर्थात उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

42 यरहमएल के भाई कालेब के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र मारेशाह। मारेशाह का पुत्र जीप था। मारेशाह का दूसरा पुत्र हेब्रोन था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

42 येराहमील के भाई कालेब के पुत्र: उसका पहलौठा मेषा, जो ज़ीफ़ का पिता था, और दूसरा मारेशाह हेब्रोन का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

42 फिर यरहमेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:42
20 क्रॉस रेफरेंस  

“हे रूबेन, तू मेरा जेठा, मेरा बल और मेरे पौरुष का पहला फल है; प्रतिष्‍ठा का उत्तम भाग और शक्‍ति का भी उत्तम भाग तू ही है।


शल्‍लूम से यकम्याह, और यकम्याह से एलीशामा उत्पन्न हुए।


हेब्रोन के पुत्र : कोरह, तप्पूह, रेकेम और शेमा।


शम्मै का पुत्र माओन हुआ; और माओन बेत्सूर का पिता हुआ।


फिर उससे मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए; और कालेब की बेटी अकसा थी।


किर्यत्यारीम के पिता शोबाल के वंश में हारोए आधे मनुहोतवासी,


हेस्रोन के जो पुत्र हुए वे थे यरह्मेल, राम और कलूबै।


गिबोन में गिबोन का पिता रहता था, जिसकी पत्नी का नाम माका था।


क्योंकि जिन्हें उसने पहले से जान लिया है उन्हें पहले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों, ताकि वह बहुत भाइयों में पहिलौठा ठहरे।


और उन पहिलौठों की साधारण सभा और कलीसिया, जिनके नाम स्वर्ग में लिखे हुए हैं, और सब के न्यायी परमेश्‍वर के पास, और सिद्ध किए हुए धर्मियों की आत्माओं,


जीप, तेलेम, बालोत,


कीला, अकजीब और मारेशा; ये नौ नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।


फिर माओन, कर्मेल, जीप, यूता,


तब जीपी लोग गिबा में शाऊल के पास जाकर कहने लगे, “दाऊद तो हमारे पास होरेश के गढ़ों में, अर्थात् उस हकीला नामक पहाड़ी पर छिपा रहता है, जो यशीमोन के दक्षिण की ओर है।


फिर जीपी लोग गिबा में शाऊल के पास जाकर कहने लगे, “क्या दाऊद उस हकीला नामक पहाड़ी पर जो यशीमोन के सामने है छिपा नहीं रहता?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों