उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात् याक़ूब का जेठा रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
यहोशू 13:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, पवित्र बाइबल मूसा ने रूबेन के परिवार समूह से हर एक परिवार समूह को कुछ भूमि दी। यह भूमि है जिसे उन्होंने पायाः Hindi Holy Bible मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने रूबेन कुल के परिवारों को उनकी संख्या के अनुसार पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने रियूबेन गोत्र को उनके कुलों के अनुसार हिस्सा दिया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, |
उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात् याक़ूब का जेठा रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
उनके पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये हैं : इस्राएल का जेठा, रूबेन के पुत्र : हनोक, पल्लू, हेस्रोन और कर्म्मी; इन्हीं से रूबेन के कुल निकले।
और लेवी के गोत्रियों को उसने कोई भाग न दिया; क्योंकि इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के वचन के अनुसार उसी के हव्य उनके लिये भाग ठहरे हैं।
अर्थात् अर्नोन नामक घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर मेदबा के पास का सारा चौरस देश;
और अब तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे भाइयों को अपने वचन के अनुसार विश्राम दिया है; इसलिये अब तुम लौटकर अपने अपने डेरों को, और अपनी निज भूमि में, जिसे यहोवा के दास मूसा ने यरदन पार तुम्हें दिया है, चले जाओ।
परन्तु सीहोन ने इस्राएल का इतना विश्वास न किया कि उसे अपने देश में से होकर जाने देता; वरन् अपनी सारी प्रजा को इकट्ठा कर अपने डेरे यहस में खड़े करके इस्राएल से लड़ा।