यहोशू 13:15 - पवित्र बाइबल15 मूसा ने रूबेन के परिवार समूह से हर एक परिवार समूह को कुछ भूमि दी। यह भूमि है जिसे उन्होंने पायाः अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 मूसा ने रूबेन कुल के परिवारों को उनकी संख्या के अनुसार पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 मोशेह ने रियूबेन गोत्र को उनके कुलों के अनुसार हिस्सा दिया: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 मूसा ने रूबेन के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार दिया, अध्याय देखें |
तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने इस्राएल के लोगों को शान्ति देने का वचन दिया था। अत: अब यहोवा ने अपना वचन पूरा कर दिया है। इस समय तुम लोग अपने घर लौट सकते हो। तुम लोग, अपने उस प्रदेश में जा सकते हो जो तुम्हें दिया गया है। यह प्रदेश यरदन नदी के पूर्व में है। यह वही प्रदेश है जिसे यहोवा के सेवक मूसा ने तुम्हें दिया।