फिर वहाँ से आगे बढ़ कर वह उस पहाड़ पर आया, जो बेतेल के पूर्व की ओर है, और अपना तम्बू उस स्थान में खड़ा किया जिसके पश्चिम की ओर तो बेतेल और पूर्व की ओर ऐ है। वहाँ भी उसने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई और यहोवा से प्रार्थना की।
यहोशू 12:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा; पवित्र बाइबल मक्केदा का राजा बेतेल का राजा Hindi Holy Bible एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मक्केदाह, बेत-एल, सरल हिन्दी बाइबल मक्केदा का राजा एक बेथेल का राजा एक इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा; |
फिर वहाँ से आगे बढ़ कर वह उस पहाड़ पर आया, जो बेतेल के पूर्व की ओर है, और अपना तम्बू उस स्थान में खड़ा किया जिसके पश्चिम की ओर तो बेतेल और पूर्व की ओर ऐ है। वहाँ भी उसने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई और यहोवा से प्रार्थना की।
उसी दिन यहोशू ने मक्केदा को ले लिया, और उसको तलवार से मारा, और उसके राजा का सत्यानाश किया; और जितने प्राणी उसमें थे उन सभों में से किसी को जीवित न छोड़ा; और जैसा उसने यरीहो के राजा के साथ किया था वैसा ही मक्केदा के राजा से भी किया।
और न ऐ में और न बेतेल में कोई पुरुष रह गया, जो इस्राएलियों का पीछा करने को न गया हो; और उन्होंने नगर को खुला हुआ छोड़कर इस्राएलियों का पीछा किया।