Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 12:16 - सरल हिन्दी बाइबल

16 मक्‍केदा का राजा एक बेथेल का राजा एक

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 मक्केदा का राजा बेतेल का राजा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 मक्‍केदाह, बेत-एल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 एक, मक्‍केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 12:16
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अब्राम वहां से बेथेल के पूर्व में पर्वत की ओर बढ़ गए, वहीं उन्होंने तंबू खड़े किए. उनके पश्चिम में बेथेल तथा पूर्व में अय नगर थे. अब्राम ने वहां याहवेह के सम्मान में वेदी बनाई और आराधना की.


याकोब ने उस स्थान का नाम बेथेल रखा; जबकि उस स्थान का नाम लूज़ था.


मक्‍केदा नगर को यहोशू ने उसी दिन अपने अधीन कर लिया और नगरवासियों तथा राजा को तलवार से मार दिया. और कोई भी जीवित न रहा. यहोशू ने मक्‍केदा के राजा के साथ ठीक वही किया, जैसा उन्होंने येरीख़ो के राजा के साथ किया था.


लिबनाह का राजा एक अदुल्लाम का राजा एक


तप्पूआह का राजा एक हेफेर का राजा एक


अब अय में और बेथेल में कोई भी पुरुष न बचा, सब पुरुष इस्राएल का पीछा करने जा चुके थे. नगर को बचाने के लिए कोई नहीं था.


इसी तरह योसेफ़ के परिवार ने बेथेल पर हमला कर दिया. याहवेह उनकी ओर थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों