क्या ही धन्य हो तुम जो सब जलाशयों के पास बीज बोते, और बैलों और गदहों को स्वतन्त्रता से चराते हो।
मरकुस 4:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बोनेवाला वचन बोता है। पवित्र बाइबल किसान जो बोता है, वह वचन है। Hindi Holy Bible बोने वाला वचन बोता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बोने वाला परमेश्वर का वचन बोता है। नवीन हिंदी बाइबल बोनेवाला वचन बोता है। सरल हिन्दी बाइबल बीज बोनेवाला वचन बोता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बोनेवाला वचनबोता है। |
क्या ही धन्य हो तुम जो सब जलाशयों के पास बीज बोते, और बैलों और गदहों को स्वतन्त्रता से चराते हो।
जो कोई राज्य का वचन सुनकर नहीं समझता, उसके मन में जो कुछ बोया गया था, उसे वह दुष्ट आकर छीन ले जाता है। यह वही है, जो मार्ग के किनारे बोया गया था।
फिर उसने उनसे कहा, “क्या तुम यह दृष्टान्त नहीं समझते? तो फिर और सब दृष्टान्तों को कैसे समझोगे?
जो मार्ग के किनारे के हैं जहाँ वचन बोया जाता है, ये वे हैं कि जब उन्होंने सुना, तो शैतान तुरन्त आकर वचन को जो उनमें बोया गया था, उठा ले जाता है।
जैसा कि उन्होंने जो पहले ही से इन बातों के देखनेवाले और वचन के सेवक थे, हम तक पहुँचाया।