तब लाबान और बतूएल ने उत्तर दिया, “यह बात यहोवा की ओर से हुई है; इसलिये हम लोग तुझ से न तो भला कह सकते हैं न बुरा।
मरकुस 12:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारी दृष्टि में अद्भुत है’! ” पवित्र बाइबल यह प्रभु ने किया, जो हमारी दृष्टि में अद्भुत है।’” Hindi Holy Bible यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारी दृष्टि मे अद्भुत है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह प्रभु का कार्य है और हमारी दृष्टि में अद्भुत है।’ ” नवीन हिंदी बाइबल यह प्रभु की ओर से हुआ और हमारी दृष्टि में अद्भुत है।” सरल हिन्दी बाइबल यह प्रभु की ओर से हुआ, और यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है’?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारी दृष्टि में अद्भुत है’!” (भज. 118:23) |
तब लाबान और बतूएल ने उत्तर दिया, “यह बात यहोवा की ओर से हुई है; इसलिये हम लोग तुझ से न तो भला कह सकते हैं न बुरा।
जाति–जाति की ओर चित्त लगाकर देखो, और बहुत ही चकित हो। क्योंकि मैं तुम्हारे ही दिनों में ऐसा काम करने पर हूँ कि जब वह तुम को बताया जाए तो तुम उसकी प्रतीति न करोगे।
निश्चय कोई मंत्र याक़ूब पर नहीं चल सकता, और इस्राएल पर भावी कहना कोई अर्थ नहीं रखता; परन्तु याक़ूब और इस्राएल के विषय में अब यह कहा जाएगा, कि ईश्वर ने क्या ही विचित्र काम किया है!
यीशु ने उनसे कहा, “क्या तुमने कभी पवित्रशास्त्र में यह नहीं पढ़ा : ‘जिस पत्थर को राजमिस्त्रियों ने निकम्मा ठहराया था, वही कोने के सिरे का पत्थर हो गया? यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारी दृष्टि में अद्भुत है।’
जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा कि उन्हें ज्ञात हो कि अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है, और वह यह है कि मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है।
इसमें सन्देह नहीं कि भक्ति का भेद गम्भीर है, अर्थात्, वह जो शरीर में प्रगट हुआ, आत्मा में धर्मी ठहरा, स्वर्गदूतों को दिखाई दिया, अन्यजातियों में उसका प्रचार हुआ, जगत में उस पर विश्वास किया गया, और महिमा में ऊपर उठाया गया।