ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 6:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दिन प्रतिदिन का आहार तू आज हमें दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आज हमें हमारा दैनिक आहार प्रदान कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे।

अध्याय देखें



मत्ती 6:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

उसकी आज्ञा का पालन करने से मैं न हटा, और मैं ने उसके वचन अपनी इच्छा से कहीं अधिक काम के जानकर सुरक्षित रखे।


जवान सिंहों को तो घटी होती और वे भूखे भी रह जाते हैं, परन्तु यहोवा के खोजियों को किसी भली वस्तु की घटी न होगी।


अर्थात् व्यर्थ और झूठी बात मुझ से दूर रख; मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना; प्रतिदिन की रोटी मुझे खिलाया कर।


वह चट्टानों के गढ़ों में शरण लिये हुए रहेगा; उसको रोटी मिलेगी और पानी की घटी कभी न होगी।


यीशु ने उत्तर दिया : “लिखा है, ‘मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्‍वर के मुख से निकलता है, जीवित रहेगा।’ ”


‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर,


ऐसों को हम प्रभु यीशु मसीह में आज्ञा देते और समझाते हैं कि चुपचाप काम करके अपनी ही रोटी खाया करें।


यदि हमारे पास खाने और पहिनने को हो, तो इन्हीं पर सन्तोष करना चाहिए।


तब वह मोआब के देश में यह सुनकर कि यहोवा ने अपनी प्रजा के लोगों की सुधि ले के उन्हें भोजनवस्तु दी है, उस देश से अपनी दोनों बहुओं समेत लौट जाने को चली।