मत्ती 27:45 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा। पवित्र बाइबल फिर समूची धरती पर दोपहर से तीन बजे तक अन्धेरा छाया रहा। Hindi Holy Bible दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दोपहर से लेकर तीन बजे तक समस्त पृथ्वी पर अँधेरा छाया रहा। नवीन हिंदी बाइबल दिन के बारह बजे से लेकर तीन बजे तक सारे देश पर अंधकार छाया रहा। सरल हिन्दी बाइबल मध्याह्न से लेकर तीन बजे तक उस सारे प्रदेश पर अंधकार छाया रहा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा। |
परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, “उस समय मैं सूर्य को दोपहर के समय अस्त करूँगा, और इस देश को दिन दुपहरी अन्धियारा कर दूँगा।
यह फसह की तैयारी का दिन था, और छठे घंटे के लगभग था। तब उसने यहूदियों से कहा, “देखो तुम्हारा राजा!”
चौथे स्वर्गदूत ने तुरही फूँकी, और सूर्य की एक तिहाई, और चाँद की एक तिहाई और तारों की एक तिहाई पर आपत्ति आई, यहाँ तक कि उनका एक तिहाई अंग अन्धेरा हो गया और दिन की एक तिहाई में उजाला न रहा, और वैसे ही रात में भी।
उसने अथाह कुण्ड को खोला, और कुण्ड में से बड़ी भट्ठी का सा धुआँ उठा, और कुण्ड के धुएँ से सूर्य और वायु अन्धकारमय हो गए।