Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 27:45 - सरल हिन्दी बाइबल

45 मध्याह्न से लेकर तीन बजे तक उस सारे प्रदेश पर अंधकार छाया रहा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

45 फिर समूची धरती पर दोपहर से तीन बजे तक अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

45 दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

45 दोपहर से लेकर तीन बजे तक समस्‍त पृथ्‍वी पर अँधेरा छाया रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

45 दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

45 दिन के बारह बजे से लेकर तीन बजे तक सारे देश पर अंधकार छाया रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 27:45
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैं ही आकाश को दुःख का काला कपड़ा पहना देता हूं ओर टाट को उनका आवरण बना देता हूं.”


प्रभु याहवेह यह घोषणा करते हैं, “उस दिन, दोपहर के समय ही मैं सूर्यास्त कर दूंगा और दिन-दोपहरी में ही पृथ्वी पर अंधकार कर दूंगा.


यह दिन का तीसरा घंटा था जब उन्होंने मसीह येशु को क्रूस पर चढ़ाया था.


यह फ़सह की तैयारी के दिन का छठा घंटा था. पिलातॉस ने यहूदी अगुओं से कहा. “यह लो, तुम्हारा राजा.”


एक दिन नवें घंटे पर, जो प्रार्थना का निर्धारित समय था, पेतरॉस और योहन मंदिर जा रहे थे.


जब चौथे स्वर्गदूत ने तुरही फूंकी तो एक तिहाई सूर्य, एक तिहाई चंद्रमा तथा एक तिहाई तारों पर ऐसा प्रहार हुआ कि उनका एक तिहाई भाग अंधकारमय हो गया. इनमें से एक तिहाई दिन अंधकारमय हो गया, वैसे ही एक तिहाई रात भी.


उसने अथाह गड्ढे का द्वार खोला तो उसमें से धुआं निकला, जो विशाल भट्टी के धुएं के समान था. अथाह गड्ढे के इस धुएं से सूर्य और आकाश निस्तेज और वायुमंडल काला हो गया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों