ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 26:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर वे फ़सह का भजन गाकर जैतून पर्वत पर चले गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भजन गाने के बाद येशु और उनके शिष्‍य जैतून पहाड़ पर चले गए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ की ओर चले गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एक भक्ति गीत गाने के बाद वे ज़ैतून पर्वत पर चले गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए।

अध्याय देखें



मत्ती 26:30
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब वे यरूशलेम के निकट पहुँचे और जैतून पहाड़ पर बैतफगे के पास आए, तो यीशु ने दो चेलों को यह कहकर भेजा,


मैं तुम से कहता हूँ कि दाख का यह रस उस दिन तक कभी न पीऊँगा, जब तक तुम्हारे साथ अपने पिता के राज्य में नया न पीऊँ।”


वह दिन को मन्दिर में उपदेश करता था, और रात को बाहर जाकर जैतून नामक पहाड़ पर रहा करता था;


“शमौन, हे शमौन! देख, शैतान ने तुम लोगों को माँग लिया है कि गेहूँ के समान फटके,


तब वह बाहर निकलकर अपनी रीति के अनुसार जैतून के पहाड़ पर गया, और चेले उसके पीछे हो लिए।


परन्तु यह इसलिये होता है कि संसार जाने कि मैं पिता से प्रेम रखता हूँ, और जैसे पिता ने मुझे आज्ञा दी मैं वैसे ही करता हूँ। उठो, यहाँ से चलें।