मत्ती 25:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा। पवित्र बाइबल “बहुत समय बीत जाने के बाद उन दासों का स्वामी लौटा और हर एक से लेखा जोखा लेने लगा। Hindi Holy Bible बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उन से लेखा लेने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “बहुत समय बाद उन सेवकों के स्वामी ने लौट कर उन से लेखा लिया। नवीन हिंदी बाइबल “बहुत समय के बाद उन दासों का स्वामी आया और उनसे लेखा लेने लगा। सरल हिन्दी बाइबल “बड़े दिनों के बाद उनके स्वामी ने लौटकर उनसे हिसाब लिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा। |
क्योंकि अवश्य है कि हम सब का हाल मसीह के न्याय आसन के सामने खुल जाए, कि हर एक व्यक्ति अपने अपने भले बुरे कामों का बदला जो उसने देह के द्वारा किए हों पाए।
हे मेरे भाइयो, तुम में से बहुत उपदेशक न बनें, क्योंकि जानते हो कि हम उपदेशक और भी दोषी ठहरेंगे।