रोमियों 4:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 जिसे परमेश्वर बिना कर्मों के धर्मी ठहराता है, उसे दाऊद भी धन्य कहता है : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 ऐसे ही दाऊद भी उसे धन्य मानता है जिसे कामों के आधार के बिना ही परमेश्वर धर्मी मानता है। वह जब कहता है: अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 जिसे परमेश्वर बिना कर्मों के धर्मी ठहराता है, उसे दाउद भी धन्य कहता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 इसी तरह दाऊद उस मनुष्य को धन्य कहते हैं, जिसे परमेश्वर कर्मों के अभाव में भी धार्मिक मानता है : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 उसी प्रकार दाऊद भी उस मनुष्य को धन्य कहता है जिसे परमेश्वर कर्मों के बिना धर्मी गिनता है : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 जैसे दावीद ने उस व्यक्ति की धन्यता का वर्णन किया है, जिसे परमेश्वर ने व्यवस्था का पालन न करने पर भी धर्मी घोषित किया: अध्याय देखें |