मत्ती 20:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो तुम में प्रधान होना चाहे, वह तुम्हारा दास बने; पवित्र बाइबल और तुम में से जो कोई पहला बनना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा। Hindi Holy Bible और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह तुम्हारा दास बने; नवीन हिंदी बाइबल और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा; सरल हिन्दी बाइबल तथा तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह तुम्हारा दास हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने; |
परन्तु तुम में ऐसा नहीं होगा; परन्तु जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे, वह तुम्हारा सेवक बने;*
जैसे कि मनुष्य का पुत्र; वह इसलिये नहीं आया कि उसकी सेवा टहल की जाए, परन्तु इसलिये आया कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों की छुड़ौती के लिये अपने प्राण दे।”
परन्तु तुम ऐसे न होना; वरन् जो तुम में बड़ा है, वह छोटे के समान और जो प्रधान है, वह सेवक के समान बने।
मैं तुम्हारी आत्माओं के लिये बहुत आनन्द से खर्च करूँगा, वरन् आप भी खर्च हो जाऊँगा। क्या जितना बढ़कर मैं तुम से प्रेम रखता हूँ, उतना ही घटकर तुम मुझ से प्रेम रखोगे?
क्योंकि हम अपने को नहीं, परन्तु मसीह यीशु को प्रचार करते हैं कि वह प्रभु है; और अपने विषय में यह कहते हैं कि हम यीशु के कारण तुम्हारे सेवक हैं।