Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 20:27 - सरल हिन्दी बाइबल

27 तथा तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह तुम्हारा दास हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 और तुम में से जो कोई पहला बनना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह तुम्‍हारा दास बने;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 और जो तुम में प्रधान होना चाहे, वह तुम्हारा दास बने;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 20:27
12 क्रॉस रेफरेंस  

जो कोई स्वयं को इस बालक के समान विनम्र कर लेगा, वही स्वर्ग-राज्य में सबसे बड़ा है;


तुममें ऐसा नहीं है, तुममें जो महान बनने की इच्छा रखता है, वह तुम्हारा सेवक बने,


ठीक जैसे मनुष्य का पुत्र यहां इसलिये नहीं आया कि अपनी सेवा करवाए, परंतु इसलिये कि सेवा करे, और अनेकों की छुड़ौती के लिए अपना जीवन बलिदान कर दे.”


किंतु तुम वह नहीं हो—तुममें जो बड़ा है, वह सबसे छोटे के समान हो जाए और राजा सेवक समान.


मैं यूनानियों तथा बरबरों, बुद्धिमानों तथा निर्बुद्धियों दोनों ही का कर्ज़दार हूं.


मैं यह नहीं मानता कि मैं तथाकथित बड़े से बड़े प्रेरितों से तुच्छ हूं.


तुम्हारी आत्माओं के भले के लिए मैं निश्चित ही अपना सब कुछ तथा खुद को खर्च करने के लिए तैयार हूं. क्या तुम्हें बढ़कर प्रेम करने का बदला तुम मुझे कम प्रेम करने के द्वारा दोगे?


हम स्वयं को ऊंचा नहीं करते—हम मसीह येशु को प्रभु तथा स्वयं को मसीह येशु के लिए तुम्हारे दास घोषित करते हैं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों