ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 18:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

[क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

देखो, तुम इन छोटों में से किसी को तुच्छ न जानना; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि स्वर्ग में उन के दूत मेरे स्वर्गीय पिता का मुंह सदा देखते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“[जो खो गया था उसी को बचाने के लिए मानव-पुत्र आया है।]

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

[मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने के उद्देश्य से ही आया है.]

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

[क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें



मत्ती 18:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु इस्राएल के घराने ही की खोई हुई भेड़ों के पास जाना।


उसने उत्तर दिया, “इस्राएल के घराने की खोई हुई भेड़ों को छोड़ मैं किसी के पास नहीं भेजा गया।”


“तुम क्या सोचते हो? यदि किसी मनुष्य की सौ भेड़ें हों, और उनमें से एक भटक जाए, तो क्या वह निन्यानबे को छोड़कर, और पहाड़ों पर जाकर, उस भटकी हुई को न ढूँढ़ेगा?


यह सुनकर यीशु ने उनसे कहा, “वैद्य भले चंगों के लिए नहीं परन्तु बीमारों के लिए आवश्यक है।


क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, फिर जी गया है : खो गया था, अब मिल गया है।’ और वे आनन्द करने लगे।


परन्तु अब आनन्द करना और मगन होना चाहिए क्योंकि यह तेरा भाई मर गया था, फिर जी गया है; खो गया था, अब मिल गया है’।”


क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूँढ़ने और उनका उद्धार करने आया है।”


और वे किसी दूसरे गाँव में चले गए।


चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्‍ट करने को आता है; मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ।


यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता; क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूँ।


परमेश्‍वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिये नहीं भेजा कि जगत पर दण्ड की आज्ञा दे, परन्तु इसलिये कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए।


यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है कि मसीह यीशु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत में आया, जिनमें सबसे बड़ा मैं हूँ।