जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरोध में कोई बात कहेगा, उसका यह अपराध क्षमा किया जाएगा, परन्तु जो कोई पवित्र आत्मा के विरोध में कुछ कहेगा, उसका अपराध न तो इस लोक में और न परलोक में क्षमा किया जाएगा।
मत्ती 12:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है।” पवित्र बाइबल “हाँ, मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी स्वामी है।” Hindi Holy Bible मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मानव-पुत्र विश्राम के दिन का स्वामी है।” नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी प्रभु है।” सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि मनुष्य का पुत्र शब्बाथ का स्वामी है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है।” (मर. 2:28) |
जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरोध में कोई बात कहेगा, उसका यह अपराध क्षमा किया जाएगा, परन्तु जो कोई पवित्र आत्मा के विरोध में कुछ कहेगा, उसका अपराध न तो इस लोक में और न परलोक में क्षमा किया जाएगा।
योना तीन रात दिन जल–जन्तु के पेट में रहा, वैसे ही मनुष्य का पुत्र तीन रात दिन पृथ्वी के भीतर रहेगा।
यीशु ने उससे कहा, “लोमड़ियों के भट और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं; परन्तु मनुष्य के पुत्र के लिये सिर धरने की भी जगह नहीं है।”
परन्तु इसलिये कि तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है।” तब उसने लकवे के रोगी से कहा, “उठ, अपनी खाट उठा, और अपने घर चला जा।”
सप्ताह के पहले दिन तुम में से हर एक अपनी आमदनी के अनुसार कुछ अपने पास रख छोड़ा करे कि मेरे आने पर चन्दा न करना पड़े।
व्यवस्थाहीनों के लिये मैं – जो परमेश्वर की व्यवस्था से हीन नहीं परन्तु मसीह की व्यवस्था के अधीन हूँ – व्यवस्थाहीन सा बना कि व्यवस्थाहीनों को खींच लाऊँ।