Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 12:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 क्योंकि मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी प्रभु है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 “हाँ, मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी स्वामी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 क्‍योंकि मानव-पुत्र विश्राम के दिन का स्‍वामी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 क्योंकि मनुष्य का पुत्र शब्बाथ का स्वामी है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 12:8
11 क्रॉस रेफरेंस  

जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरुद्ध कोई बात कहेगा, उसका अपराध क्षमा किया जाएगा, परंतु जो कोई पवित्र आत्मा के विरुद्ध कहेगा, उसका अपराध न तो इस युग में और न ही आने वाले युग में क्षमा किया जाएगा।


क्योंकि जिस प्रकार योना एक विशाल मछली के पेट में तीन दिन और तीन रात रहा,उसी प्रकार मनुष्य का पुत्र भी पृथ्वी के गर्भ में तीन दिन और तीन रात रहेगा।


यीशु ने उससे कहा,“लोमड़ियों की माँदें और आकाश के पक्षियों के घोंसले होते हैं, परंतु मनुष्य के पुत्र के लिए सिर रखने का भी स्थान नहीं है।”


अब इससे तुम जान जाओ कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है।” तब उसने उस लकवे के रोगी से कहा,“उठ, अपनी खाट उठा और अपने घर चला जा।”


इसलिए मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी प्रभु है।”


फिर उसने उनसे कहा,“मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी प्रभु है।”


सप्‍ताह के पहले दिन तुममें से प्रत्येक अपनी आय के अनुसार अपने पास कुछ रख छोड़े ताकि जब मैं आऊँ तो दान एकत्रित करना न पड़े।


उनके लिए जो व्यवस्थारहित हैं, मैं—जो परमेश्‍वर की व्यवस्था से रहित नहीं बल्कि मसीह की व्यवस्था के अधीन हूँ—व्यवस्थारहित जैसा बना कि जो व्यवस्थारहित हैं उन्हें जीत सकूँ।


प्रभु के दिन मैं आत्मा में आ गया, और मैंने अपने पीछे तुरही के समान एक ऊँची आवाज़ को यह कहते हुए सुना,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों