मत्ती 11:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” पवित्र बाइबल क्योंकि वह जुआ जो मैं तुम्हें दे रहा हूँ बहुत सरल है। और वह बोझ जो मैं तुम पर डाल रहा हूँ, हल्का है।” Hindi Holy Bible क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हलका है।” नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि सहज है मेरा जूआ और हल्का है मेरा बोझ.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।” |
हे मनुष्य, वह तुझे बता चुका है कि अच्छा क्या है; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्वर के साथ नम्रता से चले?
उस समय यीशु सब्त के दिन खेतों में से होकर जा रहा था, और उसके चेलों को भूख लगी तो वे बालें तोड़–तोड़कर खाने लगे।
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कहीं हैं कि तुम्हें मुझ में शान्ति मिले। संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बाँधो, मैं ने संसार को जीत लिया है।”
तो अब तुम क्यों परमेश्वर की परीक्षा करते हो कि चेलों की गरदन पर ऐसा जूआ रखो, जिसे न हमारे बापदादे उठा सके थे और न हम उठा सकते हैं?
पवित्र आत्मा को और हम को ठीक जान पड़ा कि इन आवश्यक बातों को छोड़, तुम पर और बोझ न डालें;
क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है;
मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; अत: इसी में स्थिर रहो, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो।
क्योंकि परमेश्वर से प्रेम रखना यह है कि हम उसकी आज्ञाओं को मानें; और उसकी आज्ञाएँ कठिन नहीं।