परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गों में चलते हैं, उनको यहोवा अनर्थकारियों के संग निकाल देगा! इस्राएल को शान्ति मिले!
भजन संहिता 92:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा। पवित्र बाइबल किन्तु हे यहोवा, अनन्त काल तक तेरा आदर रहेगा। Hindi Holy Bible परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु प्रभु, तू युग-युगान्त उन्नत है। नवीन हिंदी बाइबल परंतु हे यहोवा, तू सदा ऊँचे पर विराजमान रहेगा। सरल हिन्दी बाइबल किंतु, याहवेह, आप सदा-सर्वदा सर्वोच्च ही हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा। |
परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गों में चलते हैं, उनको यहोवा अनर्थकारियों के संग निकाल देगा! इस्राएल को शान्ति मिले!
मेरे द्रोही दिन भर मुझे निगलना चाहते हैं, क्योंकि जो लोग अभिमान करके मुझ से लड़ते हैं वे बहुत हैं।
अब मैं ने जान लिया है कि यहोवा सब देवताओं से बड़ा है; वरन् उस विषय में भी जिससे उन्होंने इस्राएलियों के साथ अहंकारपूर्ण व्यवहार किया था।”
यदि तू किसी प्रान्त में निर्धनों पर अन्धेर और न्याय और धर्म को बिगड़ता देखे, तो इससे चकित न होना; क्योंकि एक अधिकारी से बड़ा दूसरा रहता है जिसे इन बातों की सुधि रहती है, और उनसे भी और अधिक बड़े रहते हैं।