मेरे शत्रु लगातार मेरी नामधराई करते हैं, जो मेरे विरोध की धुन में बावले हो रहे हैं, वे मेरा नाम लेकर शपथ खाते हैं।
भजन संहिता 77:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ने प्राचीनकाल के दिनों को, और युग युग के वर्षों को सोचा है। पवित्र बाइबल मैं अतीत की बातें सोचते रहा। बहुत दिनों पहले जो बातें घटित हुई थी उनके विषय में मैं सोचता ही रहा। Hindi Holy Bible मैंने प्राचीन काल के दिनों को, और युग युग के वर्षों को सोचा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं अतीत के दिनों का, बीते वर्षों का विचार करता हूँ। नवीन हिंदी बाइबल मैंने पुराने दिनों पर, और प्राचीनकाल के वर्षों पर विचार किया है। सरल हिन्दी बाइबल मेरे विचार प्राचीन काल में चले गए, और फिर मैं प्राचीन काल में दूर चला गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैंने प्राचीनकाल के दिनों को, और युग-युग के वर्षों को सोचा है। |
मेरे शत्रु लगातार मेरी नामधराई करते हैं, जो मेरे विरोध की धुन में बावले हो रहे हैं, वे मेरा नाम लेकर शपथ खाते हैं।
मुझे प्राचीनकाल के दिन स्मरण आते हैं, मैं तेरे सब अद्भुत कामों पर ध्यान करता हूँ, और तेरे काम को सोचता हूँ।
हे परमेश्वर, हम ने अपने कानों से सुना, हमारे बापदादों ने हम से वर्णन किया है, कि तू ने उनके दिनों में और प्राचीनकाल में क्या क्या काम किए हैं।
हे यहोवा की भुजा, जाग! जाग और बल धारण कर; जैसे प्राचीनकाल में और बीती हुई पीढ़ियों में, वैसे ही अब भी जाग। क्या तू वही नहीं है जिसने रहब को टुकड़े टुकड़े किया था, जिसने अजगर को छेदा?
प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो, पीढ़ी पीढ़ी के वर्षों को विचारो; अपने बाप से पूछो, और वह तुम को बताएगा; अपने वृद्ध लोगों से प्रश्न करो, और वे तुझ से कह देंगे।