तब यहोशापात डर गया और यहोवा की खोज में लग गया, और पूरे यहूदा में उपवास का प्रचार करवाया।
भजन संहिता 56:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा। पवित्र बाइबल जब भी डरता हूँ, तो मैं तेरा ही भरोसा करता हूँ। Hindi Holy Bible जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिस समय मैं भयभीत होता हूं, तुझ पर ही मैं भरोसा करता हूँ। नवीन हिंदी बाइबल जब मुझे डर लगेगा, तो मैं अपना भरोसा तुझ पर रखूँगा। सरल हिन्दी बाइबल भयभीत होने की स्थिति में, मैं आप पर ही भरोसा करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा। |
तब यहोशापात डर गया और यहोवा की खोज में लग गया, और पूरे यहूदा में उपवास का प्रचार करवाया।
मेरा भरोसा परमेश्वर पर है; तुम कैसे मेरे प्राण से कह सकते हो, “पक्षी के समान अपने पहाड़ पर उड़ जा;
और दाऊद बड़े संकट में पड़ा; क्योंकि लोग अपने बेटे–बेटियों के कारण बहुत शोकित होकर उस पर पथराव करने की चर्चा कर रहे थे। परन्तु दाऊद ने अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण करके हियाव बाँधा।