परमेश्वर हाकिमों का पक्ष नहीं करता और धनी और कंगाल दोनों को अपने बनाए हुए जानकर उनमें कुछ भेद नहीं करता।
भजन संहिता 49:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! पवित्र बाइबल सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो। Hindi Holy Bible क्या ऊंच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुलीन और अकुलीन, धनी और निर्धन, तुम सब ध्यान दो! नवीन हिंदी बाइबल क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ! सरल हिन्दी बाइबल सुनो अरे उच्च और निम्न, सुनो अरे दीन जनो और अमीरो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! |
परमेश्वर हाकिमों का पक्ष नहीं करता और धनी और कंगाल दोनों को अपने बनाए हुए जानकर उनमें कुछ भेद नहीं करता।
सचमुच नीच लोग तो अस्थाई, और बड़े लोग मिथ्या ही हैं; तौल में वे हलके निकलते हैं; वे सब के सब साँस से भी हलके हैं।
हे जाति जाति के लोगो, सुनने के लिये निकट आओ, और हे राज्य राज्य के लोगो, ध्यान से सुनो! पृथ्वी भी, और जो कुछ उसमें है, जगत और जो कुछ उसमें उत्पन्न होता है, सब सुनो।
हे जाति–जाति के सब लोगो, सुनो! हे पृथ्वी तू उस सब समेत जो तुझ में हैं, ध्यान दे! प्रभु यहोवा तुम्हारे विरुद्ध, वरन् परमेश्वर अपने पवित्र मन्दिर में से तुम पर साक्षी दे।