जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है।
भजन संहिता 132:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूँगा, और न अपने पलंग पर चढ़ूँगा; पवित्र बाइबल दाऊद ने कहा था: “मैं अपने घर में तब तक न जाऊँगा, अपने बिस्तर पर न ही लेटूँगा, Hindi Holy Bible कि निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूंगा, और ने अपने पलंग पर चढूंगा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मैं अपने घर में प्रवेश नहीं करूंगा, और न बिछे हुए बिस्तर पर लेटूंगा; नवीन हिंदी बाइबल “निश्चय मैं तब तक अपने भवन में प्रवेश न करूँगा और न अपने पलंग पर लेटूँगा, सरल हिन्दी बाइबल “मैं न तो तब तक घर में प्रवेश करूंगा और न मैं अपने बिछौने पर जाऊंगा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने कहा, “निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूँगा, और न अपने पलंग पर चढूँगा; |
जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है।
इसलिये पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।