परन्तु परमेश्वर ने नूह और जितने बनैले पशु और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे, उन सभों की सुधि ली : और परमेश्वर ने पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा;
भजन संहिता 132:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; पवित्र बाइबल हे यहोवा, जैसे दाऊद ने यातनाएँ भोगी थी, उसको याद कर। Hindi Holy Bible हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, दाऊद के हित में उसकी समस्त कठिनाइयों को स्मरण कर; नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, दाऊद और उसकी सारी विपत्ति को स्मरण कर। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, दावीद को और उनके द्वारा झेली गई समस्त विषमताओं को स्मरण कीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; |
परन्तु परमेश्वर ने नूह और जितने बनैले पशु और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे, उन सभों की सुधि ली : और परमेश्वर ने पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा;
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, वरन् सदा बना रहता है।
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो रखवाले का जागना व्यर्थ ही होगा।
हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्टि घमण्ड से भरी है; और जो बातें बड़ी और मेरे लिये अधिक कठिन हैं, उनसे मैं काम नहीं रखता।
परमेश्वर ने उनका कराहना सुनकर अपनी वाचा को, जो उसने अब्राहम, इसहाक, और याक़ूब के साथ बाँधी थी, स्मरण किया।
हे यहोवा, स्मरण कर कि हम पर क्या क्या बीता है; हमारी ओर दृष्टि करके हमारी नामधराई को देख!