विलापगीत 3:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 मेरा दु:ख और मारा मारा फिरना, मेरा नागदौने और–और विष का पीना स्मरण कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 हे यहोवा, तू मेरे दुखिया पन याद कर, और यह कि कैसा मेरा घर नहीं रहा। याद कर उस कड़वे पेय को और उस जहर को जो तूने मुझे पीने को दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 मेरा दु:ख और मारा मारा फिरना, मेरा नागदौने और-और विष का पीना स्मरण कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 हे प्रभु, मेरी पीड़ा और मेरे दु:ख को स्मरण कर, देख, मैं कड़ुवाहट से पूर्ण विष और चिरायता पी चुका हूं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 स्मरण कीजिए मेरी पीड़ा और मेरी भटकन, वह नागदौन तथा वह कड़वाहट. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 मेरा दुःख और मारा-मारा फिरना, मेरा नागदौने और विष का पीना स्मरण कर! अध्याय देखें |