भजन संहिता 131:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे इस्राएल, अब से लेकर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा लगाए रह! पवित्र बाइबल इस्राएल, यहोवा पर भरोसा रखो। उसका भरोसा रखो, अब और सदा सदा ही उसका भरोसा रखो! Hindi Holy Bible हे इस्राएल, अब से लेकर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा लगाए रह! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ इस्राएल! अब से सदा तक; प्रभु की आशा कर! नवीन हिंदी बाइबल हे इस्राएल, अब से लेकर सदा-सर्वदा यहोवा पर ही आशा लगाए रख। सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल, याहवेह पर भरोसा रखो इस समय और सदा-सर्वदा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे इस्राएल, अब से लेकर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा लगाए रह! |
इस्राएल यहोवा पर आशा लगाए रहे! क्योंकि यहोवा करुणा करनेवाला और पूरा छुटकारा देनेवाला है।
क्या ही धन्य वह है, जिसका सहायक याकूब का परमेश्वर है, और जिसका भरोसा अपने परमेश्वर यहोवा पर है।