परन्तु मैं ने यरूशलेम को इसलिये चुना है कि मेरा नाम वहाँ हो, और दाऊद को चुन लिया है कि वह मेरी प्रजा इस्राएल पर प्रधान हो।’
भजन संहिता 122:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! पवित्र बाइबल यहाँ हम यरूशलेम के द्वारों पर खड़े हैं। Hindi Holy Bible हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ यरूशलेम, तेरे द्वारों पर हम खड़े हैं! नवीन हिंदी बाइबल हे यरूशलेम, हम तेरे फाटकों के भीतर खड़े हुए हैं। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम, हम तुम्हारे द्वार पर खड़े हुए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! |
परन्तु मैं ने यरूशलेम को इसलिये चुना है कि मेरा नाम वहाँ हो, और दाऊद को चुन लिया है कि वह मेरी प्रजा इस्राएल पर प्रधान हो।’
उसके फाटकों से धन्यवाद, और उसके आँगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो, उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो!
वे बल पर बल पाते जाते हैं; उनमें से हर एक जन सिय्योन में परमेश्वर को अपना मुँह दिखाएगा।
मेरे लिये मिट्टी की एक वेदी बनाना, और अपनी भेड़–बकरियों और गाय–बैलों के होमबलि और मेलबलि को उस पर चढ़ाना; जहाँ जहाँ मैं अपने नाम का स्मरण कराऊँ वहाँ वहाँ मैं आकर तुम्हें आशीष दूँगा।