इन बातों के पश्चात् यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर; तेरी ढाल और तेरा अत्यन्त बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
भजन संहिता 115:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा* सहायक और ढाल वही है। पवित्र बाइबल ओ हारुन के घराने, यहोवा में भरोसा रखो! हारुन के घराने को यहोवा सहारा देता है, और उसकी रक्षा करता है। Hindi Holy Bible हे हारून के घराने यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ हारून वंश के पुरोहितो, प्रभु पर भरोसा करो! वही तुम्हारा सहायक और तुम्हारी ढाल है। नवीन हिंदी बाइबल हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख— वह उनका सहायक और उनकी ढाल है। सरल हिन्दी बाइबल अहरोन के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। |
इन बातों के पश्चात् यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर; तेरी ढाल और तेरा अत्यन्त बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
“फिर तू इस्राएलियों में से अपने भाई हारून, और नादाब, अबीहू, एलीआज़ार और ईतामार नामक उसके पुत्रों को अपने समीप ले आना कि वे मेरे लिये याजक का काम करें।
कि इस्राएलियों को इस बात का स्मरण रहे कि कोई दूसरा, जो हारून के वंश का न हो, यहोवा के सामने धूप चढ़ाने को समीप न जाए, ऐसा न हो कि वह भी कोरह और उसकी मण्डली के समान नष्ट हो जाए, जैसे कि यहोवा ने मूसा के द्वारा उसको आज्ञा दी थी।
फिर उसने कोरह और उसकी सारी मण्डली से कहा, “सबेरे यहोवा दिखला देगा कि उसका कौन है, और पवित्र कौन है, और उसको अपने समीप बुला लेगा; जिसको वह आप चुन लेगा उसी को अपने समीप बुला भी लेगा।
पर वेदी की और बीचवाले परदे के भीतर की बातों की सेवा के लिये तू और तेरे पुत्र अपने याजकपद की रक्षा करना, और तुम ही सेवा किया करना; क्योंकि मैं तुम्हें याजकपद की सेवा दान करता हूँ; और जो तेरे कुल का न हो वह यदि समीप आए तो मार डाला जाए।”