देख, वह अपने पवित्रजनों पर भी विश्वास नहीं करता, और स्वर्ग भी उसकी दृष्टि में निर्मल नहीं है।
भजन संहिता 113:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और आकाश और पृथ्वी पर भी, दृष्टि करने के लिये झुकता है। पवित्र बाइबल ताकि परमेश्वर अम्बर और नीचे धरती को देख पाये। Hindi Holy Bible और आकाश और पृथ्वी पर भी, दृष्टि करने के लिये झुकता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह आकाश और पृथ्वी पर दृष्टिपात के लिए सिर झुकाता है। नवीन हिंदी बाइबल और आकाश और पृथ्वी पर दृष्टि करने के लिए झुकता है। सरल हिन्दी बाइबल जिन्हें स्वर्ग एवं पृथ्वी को देखने के लिए झुककर दृष्टिपात करना पड़ता है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और आकाश और पृथ्वी पर, दृष्टि करने के लिये झुकता है। |
देख, वह अपने पवित्रजनों पर भी विश्वास नहीं करता, और स्वर्ग भी उसकी दृष्टि में निर्मल नहीं है।
परमेश्वर अपने पवित्र भवन में है; परमेश्वर का सिंहासन स्वर्ग में है; उसकी आँखें मनुष्य की सन्तान को नित देखती रहती हैं और उसकी पलकें उनको जाँचती हैं।
यद्यपि यहोवा महान् है, तौभी वह नम्र मनुष्य की ओर दृष्टि करता है; परन्तु अहंकारी को दूर ही से पहिचानता है।
क्योंकि जो महान् और उत्तम और सदैव स्थिर रहता, और जिसका नाम पवित्र है, वह यों कहता है, “मैं ऊँचे पर और पवित्रस्थान में निवास करता हूँ, और उसके संग भी रहता हूँ, जो खेदित और नम्र है, कि नम्र लोगों के हृदय और खेदित लोगों के मन को हर्षित करूँ।
उससे ऊँचे पर साराप दिखाई दिए; उनके छ: छ: पंख थे; दो पंखों से वे अपने मुँह को ढाँपे थे और दो से अपने पाँवों को, और दो से उड़ रहे थे।
यहोवा की यह वाणी है, ये सब वस्तुएँ मेरे ही हाथ की बनाई हुई हैं, इसलिये ये सब मेरी ही हैं। परन्तु मैं उसी की ओर दृष्टि करूँगा जो दीन और खेदित मन का हो, और मेरा वचन सुनकर थरथराता हो।