भजन संहिता 104:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं, पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, तूने ही जल बहाया। सोतों से नदियों से नीचे पहाड़ी नदियों से पानी बह चला। Hindi Holy Bible तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू झरनों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के मध्य बहते हैं। नवीन हिंदी बाइबल तू सोतों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं, सरल हिन्दी बाइबल आप ही के सामर्थ्य से घाटियों में झरने फूट पड़ते हैं; और पर्वतों के मध्य से जलधाराएं बहने लगती हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू तराइयों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं, |
मृगतृष्णा ताल बन जाएगी और सूखी भूमि में सोते फूटेंगे; और जिस स्थान में सियार बैठा करते हैं उस में घास और नरकट और सरकण्डे होंगे।
मैं मुण्डे टीलों से भी नदियाँ और मैदानों के बीच में सोते बहाऊँगा; मैं जंगल को ताल और निर्जल देश को सोते ही सोते कर दूँगा।
क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे एक उत्तम देश में लिये जा रहा है, जो जल की नदियों का, और तराइयों और पहाड़ों से निकले हुए गहिरे गहिरे सोतों का देश है।