भजन संहिता 104:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तू ने एक सीमा ठहराई जिसको वह नहीं लाँघ सकता है, और न लौटकर स्थल को ढाँप सकता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तूने सागरों की सीमाएँ बाँध दी और जल फिर कभी धरता को ढकने नहीं जाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तू ने एक सिवाना ठहराया जिस को वह नहीं लांघ सकता है, और न फिरकर स्थल को ढांप सकता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तूने एक सीमा निर्धारित की है, कि वे उसे न लांघ सकें, और पृथ्वी को डुबाने के लिए न लौटें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तूने सीमा निर्धारित की है कि जल उसे लाँघ न सके, और न लौटकर पृथ्वी को डुबा सके। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 आपके द्वारा उनके लिए निर्धारित सीमा ऐसी थी; जिसका अतिक्रमण उनके लिए संभव न था; और वे पृथ्वी को पुनः जलमग्न न कर सकें. अध्याय देखें |