फिर जब अबशालोम का यज्ञ हुआ, तब उसने गीलोवासी अहीतोपेल को, जो दाऊद का मंत्री था, बुलवा भेजा कि वह अपने नगर गीलो से आए। इस प्रकार राजद्रोह की गोष्ठी ने बल पकड़ा, क्योंकि अबशालोम के पक्ष के लोग बराबर बढ़ते गए।
प्रेरितों के काम 23:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिन्होंने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे। पवित्र बाइबल उनमें से चालीस से भी अधिक लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था। Hindi Holy Bible जिन्हों ने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जनों के ऊपर थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिन लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे। नवीन हिंदी बाइबल जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे। सरल हिन्दी बाइबल इस योजना में चालीस से अधिक व्यक्ति शामिल हो गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिन्होंने यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे। |
फिर जब अबशालोम का यज्ञ हुआ, तब उसने गीलोवासी अहीतोपेल को, जो दाऊद का मंत्री था, बुलवा भेजा कि वह अपने नगर गीलो से आए। इस प्रकार राजद्रोह की गोष्ठी ने बल पकड़ा, क्योंकि अबशालोम के पक्ष के लोग बराबर बढ़ते गए।
तब दाऊद को यह समाचार मिला, “अबशालोम के संगी राजद्रोहियों के साथ अहीतोपेल है।” दाऊद ने कहा, “हे यहोवा, अहीतोपेल की सम्मति को मूर्खता बना दे।”
वे तुम्हें आराधनालयों में से निकाल देंगे, वरन् वह समय आता है, कि जो कोई तुम्हें मार डालेगा वह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूँ।
जब दिन हुआ तो यहूदियों ने षड्यन्त्र रचा और शपथ खाई कि जब तक हम पौलुस को मार न डालें, तब तक खाएँ या पीएँ तो हम पर धिक्कार।
उन्होंने प्रधान याजकों और पुरनियों के पास जाकर कहा, “हम ने यह ठान लिया है कि जब तक हम पौलुस को मार न डालें, तब तक यदि कुछ चखें भी तो हम पर धिक्कार है।