ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रकाशितवाक्य 21:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लोग जाति जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जातियों के कोष और धन सम्पत्ति को उस नगर में लाया जायेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और लोग जाति जाति के तेज और विभव का सामान उस में लाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राष्‍ट्रों का वैभव और सम्‍पत्ति उस में लायी जायेगी,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और लोग उसमें जाति-जाति का वैभव और प्रतिष्‍ठा लाएँगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सभी राष्ट्रों का वैभव और आदर इसमें लाया जाएगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और लोग जाति-जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे।

अध्याय देखें



प्रकाशितवाक्य 21:26
5 क्रॉस रेफरेंस  

तर्शीश और द्वीप द्वीप के राजा भेंट ले आएँगे, शेबा और सबा दोनों के राजा उपहार पहुँचाएँगे।


राजा तेरे बच्‍चों के निज–सेवक और उनकी रानियाँ दूध पिलाने के लिये तेरी धाइयाँ होंगी। वे अपनी नाक भूमि पर रगड़कर तुझे दण्डवत् करेंगे और तेरे पाँवों की धूल चाटेंगे। तब तू यह जान लेगी कि मैं ही यहोवा हूँ; मेरी बाट जोहनेवाले कभी लज्जित न होंगे।”


तेरे फाटक सदैव खुले रहेंगे; दिन और रात वे बन्द न किए जाएँगे जिस से जाति जाति की धन–सम्पत्ति और उनके राजा बन्दी होकर तेरे पास पहुँचाए जाएँ।


तू जाति जाति का दूध पी लेगी, तू राजाओं की छातियाँ चूसेगी; और तू जान लेगी कि मैं यहोवा तेरा उद्धारकर्ता और तेरा छुड़ानेवाला, याकूब का सर्वशक्‍तिमान हूँ।


जाति–जाति के लोग उसकी ज्योति में चले–फिरेंगे, और पृथ्वी के राजा अपने अपने तेज का सामान उसमें लाएँगे।