Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 21:26 - पवित्र बाइबल

26 जातियों के कोष और धन सम्पत्ति को उस नगर में लाया जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 और लोग जाति जाति के तेज और विभव का सामान उस में लाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 राष्‍ट्रों का वैभव और सम्‍पत्ति उस में लायी जायेगी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 लोग जाति जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 और लोग उसमें जाति-जाति का वैभव और प्रतिष्‍ठा लाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 सभी राष्ट्रों का वैभव और आदर इसमें लाया जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 21:26
5 क्रॉस रेफरेंस  

तर्शीश का राजा और दूर देशों के राजा उसके लिए उपहार लायें। शेबा के राजा और सबा के राजा उसको उपहार दे।


राजा तेरे बच्चों के शिक्षक होंगे और राजकन्याएँ उनका ध्यान रखेंगी। वे राजा और उनकी कन्याएँ दोनों तेरे सामने माथा नवायेंगे। वे तेरे पाँवों भी धूल का चुम्बन करेंगे। तभी तू जानेगा कि मैं यहोवा हूँ। तभी तुझको समझ में आयेगा कि हर ऐसा व्यक्ति जो मुझमें भरोसा रखता है, निराश नहीं होगा।”


तेरे द्वार सदा ही खुले रहेंगे। वे दिन अथवा रात में कभी बन्द नहीं होंगे। देश और राजा तेरे पास धन लायेंगे।


तेरी जरूरत की वस्तुएँ तुझको जातियाँ प्रदान करेंगी। यह इतना ही सहज होगा जैसे दूध मुँह बच्चे को माँ का दूध मिलता है। वैसे ही तू शासकों की सम्पत्तियाँ पियेगी। तब तुझको पता चलेगा कि यह मैं यहोवा हूँ जो तेरी रक्षा करता है। तुझको पता चल जायेगा कि वह याकूब का महामहिम तुझको बचाता है।


सभी जातियों के लोग इसी दीपक के प्रकाश के सहारे आगे बढ़ेंगे। और इस धरती के राजा अपनी भव्यता को इस नगर में लायेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों