क्या ही धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!
नीतिवचन 24:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, दुष्ट लोगों के कारण डाह न कर; पवित्र बाइबल तू दुर्जनों के साथ कभी ईर्ष्या मत रख, कहीं तुझे उनके संग विवाद न करना पड़ जाये। Hindi Holy Bible कुकमिर्यों के कारण मत कुढ़ दुष्ट लोगों के कारण डाह न कर; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुष्कर्मियों के वैभव के कारण मत कुढ़ना, दुर्जनों की सफलता के कारण उन से द्वेष न करना; नवीन हिंदी बाइबल कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, और न दुष्ट लोगों के प्रति ईर्ष्या रख; सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों के वैभव को देख कुढ़ने न लगाना और न बुराइयों की जीवनशैली से ईर्ष्या करना, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, दुष्ट लोगों के कारण डाह न कर; |
क्या ही धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!
बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नष्ट हो जाएगा।
और उस ने मण्डली के लोगों से कहा, “तुम उन दुष्ट मनुष्यों के डेरों के पास से हट जाओ, और उनकी कोई वस्तु न छूओ, कहीं ऐसा न हो कि तुम भी उनके सब पापों में फँसकर मिट जाओ।”
इसलिये प्रभु कहता है, “उनके बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूँगा;
फिर मैं ने स्वर्ग से एक और शब्द सुना, “हे मेरे लोगो, उस में से निकल आओ कि तुम उसके पापों में भागी न हो, और उसकी विपत्तियों में से कोई तुम पर आ न पड़े।