ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 2:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और यदि तू अर्न्तदृष्टि के हेतु पुकारे, और तू समझबूझ के निमित्त चिल्लाये,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि तू अन्‍तर्दृ‌ष्‍टि प्राप्‍त करने के लिए पुकारे, यदि तू समझ को बुलाए,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और यदि तू समझ के लिए पुकारे, और बुद्धि के लिए चिल्लाए,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वस्तुतः यदि तुम समझ को आह्वान करो और समझ को उच्च स्वर में पुकारो,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यदि तू प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,

अध्याय देखें



नीतिवचन 2:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

अब यहोवा तुझे बुद्धि और समझ दे और इस्राएल का अधिकारी ठहरा दे, और तू अपने परमेश्‍वर यहोवा की व्यवस्था को मानता रहे।


मैं तेरा दास हूँ, तू मुझे समझ दे कि मैं तेरी चितौनियों को समझूँ।


हे यहोवा, मेरी दोहाई तुझ तक पहुँचे; तू अपने वचन के अनुसार मुझे समझ दे!


मुझे समझ दे, तब मैं तेरी व्यवस्था को पकड़े रहूँगा। और पूर्ण मन से उस पर चलूँगा।


तेरे हाथों से मैं बनाया और रचा गया हूँ; मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूँ।


और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे;


और उसको चाँदी के समान ढूँढ़े, और गुप्‍त धन के समान उसकी खोज में लगा रहे;


उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।


हे मेरे पुत्रो, पिता की शिक्षा सुनो, और समझ प्राप्‍त करने में मन लगाओ।


जो मुझ से प्रेम रखते हैं, उनसे मैं भी प्रेम रखती हूँ, और जो मुझ को यत्न से तड़के उठकर खोजते हैं, वे मुझे पाते हैं।


अत: जब तुम बुरे होकर अपने बच्‍चों को अच्छी वस्तुएँ देना जानते हो, तो स्वर्गीय पिता अपने माँगनेवालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा।”


पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो तो परमेश्‍वर से माँगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उसको दी जाएगी।