निर्गमन 8:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: मूसा ने फ़िरौन के पास से बाहर जाकर यहोवा से विनती की। पवित्र बाइबल इसलिए मूसा फ़िरौन के पास से गया और यहोवा से प्रार्थना की Hindi Holy Bible सो मूसा ने फिरौन के पास से बाहर जा कर यहोवा से बिनती की। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा फरओ के पास से बाहर निकले। उन्होंने प्रभु से निवेदन किया। नवीन हिंदी बाइबल तब मूसा फ़िरौन के पास से चला गया और उसने यहोवा से विनती की। सरल हिन्दी बाइबल तब मोशेह फ़रोह के पास से चले गए और याहवेह से बिनती की और इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः मूसा ने फ़िरौन के पास से बाहर जाकर यहोवा से विनती की। |
तब मूसा और हारून फ़िरौन के पास से निकल गए; और मूसा ने उन मेंढकों के विषय, यहोवा की दोहाई दी जो उसने फ़िरौन पर भेजे थे।
और यहोवा ने मूसा के कहे के अनुसार डांसों के झुण्डों को फ़िरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से दूर किया; यहाँ तक कि एक भी न रहा।
जब मूसा ने फ़िरौन के पास से नगर के बाहर निकलकर यहोवा की ओर हाथ फैलाए, तब बादल का गरजना और ओलों का बरसना बन्द हुआ, और फिर बहुत मेंह भूमि पर न पड़ा।
इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने–अपने पापों को मान लो, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ : धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।