Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 10:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 तब मूसा ने फ़िरौन के पास से निकल कर यहोवा से विनती की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 मूसा फ़िरौन को छोड़ कर चला गया और उसने यहोवा से प्रार्थना की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 तब मूसा ने फिरोन के पास से निकल कर यहोवा से बिनती की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 मूसा फरओ के पास से बाहर गए। उन्‍होंने प्रभु से निवेदन किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 तब मूसा फ़िरौन के पास से बाहर चला गया और उसने यहोवा से विनती की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 मोशेह फ़रोह के पास से बाहर चले गए और उन्होंने याहवेह से विनती की,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 10:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने बहुत प्रचण्ड पश्‍चिमी हवा बहाकर टिड्डियों को उड़ाकर लाल समुद्र में डाल दिया, और मिस्र के किसी स्थान में एक भी टिड्डी न रह गई।


तब मूसा और हारून फ़िरौन के पास से निकल गए; और मूसा ने उन मेंढकों के विषय, यहोवा की दोहाई दी जो उसने फ़िरौन पर भेजे थे।


तब फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “यहोवा से विनती करो कि वह मेंढकों को मुझ से और मेरी प्रजा से दूर करे; और मैं इस्राएली लोगों को जाने दूँगा। जिससे वे यहोवा के लिये बलिदान करें।”


तब मूसा ने फ़िरौन से कहा, “इतनी बात के लिए तू मुझे आदेश दे कि अब मैं तेरे और तेरे कर्मचारियों, और प्रजा के निमित्त कब विनती करूँ, कि यहोवा तेरे पास से और तेरे घरों में से मेंढकों को दूर करे, और वे केवल नील नदी में पाए जाएँ?”


तब लोग मूसा के पास आकर चिल्‍लाए; और मूसा ने यहोवा से प्रार्थना की, तब वह आग बुझ गई,


परन्तु मैं तुमसे यह कहता हूँ कि अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सतानेवालों के लिए प्रार्थना करो,


जो तुम्हें स्राप दें, उनको आशीष दो; जो तुम्हारा अपमान करें, उनके लिये प्रार्थना करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों