निर्गमन 40:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसने निवास के द्वार पर परदे को लगाया। पवित्र बाइबल तब मूसा ने पवित्र तम्बू के प्रवेश द्वार पर कनात लगाई। Hindi Holy Bible और उसने निवास के द्वार पर पर्दे को लगाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने निवास-स्थान के प्रवेश-द्वार पर परदा लटकाया। नवीन हिंदी बाइबल उसने निवासस्थान के द्वार पर परदा लगाया। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने फिर पवित्र स्थान के द्वार पर पर्दा लगाया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसने निवास के द्वार पर पर्दे को लगाया। |
और मिलापवाले तम्बू के निवास के द्वार पर होमवेदी को रखकर उस पर होमबलि और अन्नबलि को चढ़ाया; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
और साक्षीपत्र के सन्दूक के सामने सोने की वेदी को, जो धूप के लिये है उसे रखना, और निवास के द्वार के परदे को लगा देना।
द्वार मैं हूँ; यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे, तो उद्धार पाएगा, और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा।
यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता।