Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 40:28 - सरल हिन्दी बाइबल

28 मोशेह ने फिर पवित्र स्थान के द्वार पर पर्दा लगाया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 तब मूसा ने पवित्र तम्बू के प्रवेश द्वार पर कनात लगाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 और उसने निवास के द्वार पर पर्दे को लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 मूसा ने निवास-स्‍थान के प्रवेश-द्वार पर परदा लटकाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 और उसने निवास के द्वार पर परदे को लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 उसने निवासस्थान के द्वार पर परदा लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 40:28
9 क्रॉस रेफरेंस  

और उस पर सुगंधित धूप जलाया, जैसा याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी थी.


और मिलनवाले तंबू के पवित्र स्थान के द्वार पर होमबलि की वेदी रखकर उस पर होमबलि और अन्‍नबलि चढ़ाई, जैसी याहवेह ने उन्हें आज्ञा दी थी.


साक्षी पत्र के संदूक के सामने सोने की वेदी को, जो धूप के लिए है, उसे रखना और पवित्र स्थान के पर्दे को लगा देना.


द्वार मैं ही हूं. यदि कोई मुझसे होकर प्रवेश करता है तो उद्धार प्राप्‍त करेगा. वह भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा.


मसीह येशु ने उत्तर दिया, “मैं ही हूं वह मार्ग, वह सच और वह जीवन, बिना मेरे द्वारा कोई भी पिता के पास नहीं आ सकता.


क्योंकि उन्हीं में होकर एक ही आत्मा में दोनों ही की पहुंच पिता परमेश्वर तक है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों