ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 37:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्‍चित्त के ढकने के दोनों सिरों पर बनाए;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब बसलेल ने सोने को पीट कर दो करूब बनाए। उसने ढक्कन के दोनों छोरो पर करूब लगाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्चित्त के ढकने के दानों सिरों पर बनाए;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने सोने के दो करूब ढालकर बनाए। उसने दया-आसन के दोनों छोर पर उन्‍हें बनाया :

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने सोने के दो करूब बनाए; उसने उन्हें प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के दोनों सिरों पर गढ़कर बनाया;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्होंने सोने के पत्रों से दो करूबों को करुणासन के दोनों तरफ बनाया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्चित के ढकने के दोनों सिरों पर बनाए;

अध्याय देखें



निर्गमन 37:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

जो पवनों को अपने दूत, और धधकती आग को अपने टहलुए बनाता है।


हे इस्राएल के चरवाहे, तू जो यूसुफ की अगुवाई भेड़ों की सी करता है, कान लगा! तू जो करूबों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा!


फिर उसने चोखे सोने के प्रायश्‍चित्तवाले ढकने को बनाया; उसकी लम्बाई ढाई हाथ और चौड़ाई डेढ़ हाथ की थी।


एक करूब एक सिरे पर, और दूसरा करूब दूसरे सिरे पर बना; उसने उनको प्रायश्‍चित्त के ढकने के साथ एक ही टुकड़े के दोनों सिरों पर बनाया।


तब यहोवा ने उस सन के वस्त्र पहिने हुए पुरुष से कहा, “घूमनेवाले पहियों के बीच करूबों के नीचे जा और अपनी दोनों मुट्ठियों को करूबों के बीच के अंगारों से भरकर नगर पर बिखेर दे।” अत: वह मेरे देखते देखते उनके बीच में गया।